जंगल बचाने के लेकर ग्रामीणों ने किया जागरूकता .

केतार ( गढ़वा) times Off Jharkhand

Jun 1, 2024 - 05:26
 0  42
जंगल बचाने के लेकर ग्रामीणों ने किया जागरूकता .

केतार :प्रखण्ड के सोन तटीय क्षेत्रों में भीषण गर्मी के कारण खतरा मंडरा रहा है। इधर परती,अमवाडिह,कुशवानी छाताकुण्ड,बतोकला,मुनमुन की जंगलों में अंधाधुंध कटाई चल रही हैl इसका एहसास तब हुआ जब अत्यधिक गर्मी पड़ने से जीवन अस्त व्यस्त हुआ है।इसे देखते हुए परतीकुशवानी पंचायत वासीयों का पूरा जोर जागरूकता पर है।जीवन के लिए अन्न, अन्न के लिए जल, जल के लिए जंगल का होना अतिआवश्यक है। इसके लिए सभी को जागरूक होने की जरूरत है। जब तक वनों को संरक्षित नहीं करेंगे हमारा जीवन सुरक्षित नहीं रहेगा। उक्त बातें सुनरदेव यादव ने कहीं। कहा कि इस भीषण गर्मी से सुरक्षा तभी होगी जब हम लोगों को वनों को बचाने के लिए अभिप्रेरित करें। इसके बाद सर्व सहमति से वन विभाग एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि को सूचना करते हुए अविलंब एक विशेष बैठक करने की निर्णय लिया गया की पेड़ काटने वाले लोगों पर ठोस कदम उठाते हुए लोगों को वनों की रक्षा के लिए जागरूक किया जायेगा l

इसके लिए पंचायत में अहम बैठक के समय बहुत जल्द निर्धारित की जाएगी l स्थानीय ग्रामीण के साथ नागेंद्र प्रजापति ने इसकी जानकारी देते हुए कहा की पेड़ पौधों काटने वालों को खिलाफ लिखित शिकायत वन विभाग को दी जाएगी अगर किसी ने भी हरे-भरे पेड़ पौधों काटे तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। मौके पर उपस्थित संतोष ऊर्फ पुटून यादव ने बताया कि हरे पेड काटने से अमूल्य वन संपदा नष्ट हो रही है। पुराने पौधे तो खत्म होते ही हैं, नई पौध को भी बड़ा नुकसान पहुंचता है। इस भीषण गर्मी से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा l इसके तहत लोगों को जंगल से फायदे के बारे में जागरूक किया जा रहा है। वनों को बचाने को लेकर शुक्रवार को जागरूकता अभियान का आगाज हुआ। अभियान अगले एक सप्ताह तक चलेगा। इसकी शुरुआत परती से की गई। जहां मौके पर दर्जनों ग्रामीण उपस्थित होकर चर्चा किया ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow